scorecardresearch
 

Viral Jokes: पति ने जब गर्लफ्रेंड समझ पत्नी को किया फोन...पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

Funny Jokes in Hindi: आपका तनाव कम करने के लिए हम लेकर आएं हैं आपके लिए कई मजेदार जोक्स. पढ़ें ये चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes in Hindi: चुटकुले
Funny Jokes in Hindi: चुटकुले

Viral Jokes in Hindi: ये मजेदार चुटकुले पढ़ने के बाद आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी, यहां पढ़ें एक से बढ़कर एक मजेदार चुटकुले.

Advertisement

1) अभी-अभी सब्जी मंडी से आया हूं... 
कमाल हो गया.
आज बाजार में एक महिला ने मेरा बाथ पकड़ कर पूछा अजी सुनते हो,
करेला ले लूं?
जब मैंने चहरे से मास्क हटाया तो वो शर्माकर बोली..
हे भगवान..हमारे वो किधर गए? वो भी ऐसा वाला मास्क ही पहने हुए हैं..
इसीलिए कहता हूं,
खतरा अभी टला नहीं है, घर पर रहें, सुरक्षित रहें...

2) बच्चा - पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं...!
पापा - तुम्हें कैसे पता...?
बच्चा - उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) पति - कैसी हो जान...
तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो सोचा कॉल कर लूं...!
पत्नी - इतना ही प्यार आ रहा था तो लड़ाई क्यों की सुबह-सुबह...?
पति चुप...
थोड़ी देर सोचने के बाद मन में ही बोला - यार ये तो घर का नंबर लग गया...!

Advertisement

4) गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर - और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.

Advertisement
Advertisement