Viral Jokes in Hindi: यदि आप सुबह शाम हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात, लानत है ऐसी जिंदगी पर.
सुनते ही आग बबूला हुई पत्नी
2) पति - पत्नी को मूवी देखने जाना था. घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली -हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है.
चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो.
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया
और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.
4) मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा - बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है.
उसका मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा- रहने दे मां, तू घबरा मत... वो सेल्फी ले रही है.