Viral Jokes in Hindi: हंसने मुस्कुराने से जीवन की कठिनाईयां कम होती है और जिंदगी सरल हो जाती है. यदि हमारे आसपास हंसी खुशी का माहौल बना रहें तो सेहत भी अच्छी रहती है और शारीरिक बिमारी भी पास नहीं आती. पढ़ें मजेदार जोक्स.
1) एक महिला के पास फोन आया -
आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ...!
महिला - मैं अभी पुलिस को फोन करती हूं...!
फोन करने वाला - हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, चालान हुआ है...!
2) महिला - मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं...!
पुलिस - उनकी कोई निशानी है...?
महिला - जी ये चुन्नू छह साल का और ये मुन्नू चार साल का है...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सुबह-सुबह पत्नी ने कहा - जल्दी से न्यूजपेपर दो...!
पति - तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो...!
यह लो मेरा टैबलेट...!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा...!
अब पति सदमे में है...!
4) व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई न देने से आहत एक लड़के ने लिखा -
यूं ना किसी के दिल से खेलो...
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)