scorecardresearch
 

जब सास ने कहा- मुझे तुम पर पूरा भरोसा है, तो बहू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर पेट पकड़कर हंसेंगे आप

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

सोनू के हाथ में नया फोन देखकर बंटी बोला- नया फोन कब खरीदा?
सोनू- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है.
बंटी- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
सोनू- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते.
आज मौका मिला, तो उठा लाया.

Advertisement

 

शहर में रहने वाली लड़की की शादी गांव में हुई
बहू मॉडर्न लुक में तैयार हो कर घर से बाहर जाने लगी तो
सास बोली: क्या जमाना है
बहू तुरंत बोली- दही जमा लेना मांजी, मैं शॉपिंग करके आती हूं.

 

मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा:  बेटा जल्दी से घर आजा
बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है
बहू का मुंह टेढ़ा, आंखे ऊपर और गर्दन घूमी हुई है
बेटा बोला रहने दे मां, तू घबरा मत वो सेल्फी ले रही है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

सास: मुझे पूरा भरोसा है, तुम किचन संभाल लोगी
बहू किचन में गई और कुछ टूटने की जोरदार आवाज आई
सास: क्या तोड़ दिया बहू?
बहू: आपका भरोसा.

 

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां- बेटा तू तो करोड़ों का है
बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25,000 रुपये देना,
गोवा घूमने जाना है.फिर मां ने की चप्पलों की बरसात.

Advertisement

 

पत्नी: जब मैं गाने लगती हूं
तो आप गैलरी में क्यों चले जाते हो?
पति: ताकि लोगों को भ्रम ना हो कि
मैं तुम्हारा गला दबा रहा हूं.

 

पति(पत्नी से): कहां गई थी
पत्नी: रक्तदान करने
पति: पीते-पीते ओवरफ्लो हो गया है
जो अब बांटने भी लगी हो.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement