Majedar Chutkule: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. इसलिए अपने फेस पर स्माइल बनाकर रखें.
> टोलू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
दोस्त पास अकर धक्का लगाते हुए बोला- भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
> एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा.
प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं?
टीटू– नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> (शौंटी का बार-बार क्यों टूट जाता था रिश्ता) शौंटी - क्या तुम मुझसे प्यार करती हो, मुझसे शादी करोगी?
लड़की- नहीं.
शौंटी - तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.
> नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए आपके बच्चे को मच्छर ने काट लिया है.
मैडम- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
> मोनू- पैराशूट बेच रहा था... हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ...
ग्राहक - अगर पैराशूट नहीं खुला तो...? मोनू - तो पैसे वापिस कर दूंगा..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)