Viral Jokes In Hindi: कहते हैं यदि हम हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक तौर पर स्वास्थ्य रह सकते हैं. आजकल के तनाव भरे माहौल में हंसना मुस्कुराना और खुश रहना बेहद जरूरी है. इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए मजेदार चुटकुले.
1) दोस्त - तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,
जब शाम को दारू पीकर घर जाता है...?
बब्लू - कहती नहीं, बोलती है...!
दोस्त - क्या...?
बब्लू - बोलती है, कीड़े पड़ेंगें...
तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा...!
2) बाप- तुम्हारे Result का क्या रहा ?
बेटा- प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया
बाप- तुम…
बेटा- मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया
बाप- और तुम…
बेटा- डॉक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया
बाप गूस्से से- बेवकूफ, मैं तुमसे पूछ रहा हूं
तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा-तो आप कौन से प्रधानमंत्री हो जो
आपका बेटा पास हो जाएगा...
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल,
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चंपक की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
चंपक अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है, कितना बार कहा है तुमसे अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी
तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
चंपक- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है...
सास ठीक है फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं एक महीने के लिए
चंपक बेहोश..
4) एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है.
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी.
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ.
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)