Viral Jokes in Hindi: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आएं हैं कई मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़ते ही आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे साथ ही आप तनाव मुक्त भी हो जाएंगे!
1) पत्नी - आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है,
बंद कर दो प्लीज...!
पति - तुम कहती हो तो कर देता हूं...!
पत्नी - कितने अच्छे हो तुम...?
पति (कुछ देर बाद) - हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा...!
2) पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति - मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बच्चा - दादी 'टें' बोल कर दिखाओ
दादी - टें
बच्चा - एक बार फिर बोल कर दिखाओ...
दादी - टें...
बच्चा - आप बोल तो लेती हो,
फिर भी पता नहीं मम्मी कल पड़ोस वाली आंटी से क्यों कह रही थी कि
पता नहीं बुढ़िया कब 'टें' बोलेगी...!
4) किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है...!
मां - बात करवाना जरा उससे...!
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया...
मां - तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे...?