Viral Jokes In Hindi: कहते हैं यदि हम हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकते हैं. आजकल के तनाव भरे माहौल में हंसना मुस्कुराना और खुश रहना बेहद जरूरी है. इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए मजेदार चुटकुले.
1) सोनू- सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं.
क्योंकि वो सदा बाहर ही होते हैं,
घर में रहेंगे तो मगजमारी तो होगी.
2) मोनू - डॉक्टर साहब देखो मुझे चोट लग गई है.
डॉक्टर - चोट लगाने के बाद कुछ लगाया था.
मोनू - हां, डॉक्टर साहब व्हाट्सएप स्टेटस.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था...
20 रुपए का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर सोनू उदास हो गया
और मोनू से कहने लगा - बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है,
बस हम ही अकेले हैं.
4) साली - अच्छा जीजू एक बात बताओ?
जीजू - पूछो क्या पूछना है?
साली - ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है?
जीजू - क्योंकि वो लोग जानते हैं कि वह आदमी है
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)