Viral Jokes in Hindi: यदि आप हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो आप स्वस्थ रह सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे धमाकेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे! साथ ही आप तनाव मुक्त भी हो जाएंगे. तो चलिए फिर शुरू करते हैं चटपटे चुटकुलों को सिलसिला.
1) टीटी ने बब्लू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया...!
टीटी - टिकट दिखाओ...!
बब्लू - अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं...!
टीटी - क्या सबूत है...?
बब्लू - अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है...!
2) पोस्टमैन ने डोरबेल बजाई...!
एक लड़का मुंह में सिगरेट और हाथ में बीयर की बोतल लेकर बाहर आया...!
पोस्टमैन - बेटा, पापा घर में हैं...?
लड़का - आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर- चिंटू बताओं तुम्हारे पास 15 सेब हैं...
उसमें से तुमने 6 सेब संध्या को दे दिए...
4 सेब कोमल को दे दिए...और 5 सेब आंचल को दे दिए...
तो तुम्हें क्या मिलेगा...
चिंटू- मैं, मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेंगी
दे थप्पड़...दे थप्पड़....दे थप्पड़
4) मास्टर जी - इतने दिन से कहां थे...?
छात्र - बर्ड फ्लू हो गया था...!
मास्टर जी - पर ये तो बर्ड में होता है, इंसानों में नहीं...!
छात्र - इंसान समझा ही कहां है आपने...
रोज तो मुर्गा बना देते हैं...!