Viral Jokes in Hindi: उदास रहने से हम अपनी परेशानियों को और बढ़ा कर लेते हैं. वहीं, हंसते मुस्कुराते रहने से लोगों परेशानियां तो कम होती ही हैं साथ ही इंसान का स्वास्थ भी अच्छा रहता है. मानसिक स्वास्थ और अपने मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए हंसना मुस्कुराना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स.
1) गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड सोनू को मिला.
सोनू ने कहा: गर्लफ्रेंड थी तो क्या हुआ, जाऊंगा तो मैं जरूर. प्यार अपनी जगह,
बटर चिकन अपनी जगह.
2) बब्लू, अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था.
तभी एक पुलिस वाले ने रोककर बोला- कोरोना काल में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है.
बब्लू: अरे, सर. इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी दुकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है.
फिर खर्चे बढ़ जाते हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) नौकरानी-मेम साब जल्दी आइए ,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
4) सोनू एक नर्स के प्यार में गिर गया...
बहुत सोचने के बाद उसने प्रपोज किया
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)