Viral Jokes in Hindi: मानसिक दवाब कम करने के लिए हंसना बहुत जरूरी है. तो लीजिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार गुदगुदाने वाले चुटकुले, जिन्हें पढ़ते ही खुश हो जाएगा आपका मन, आ जाएगी हंसी.
1) चित्रकार मकान मालिक से: एक दिन लोग याद करेंगे कि इस मकान में एक महान चित्रकार रहता था.
मकान मालिक: अगर आज शाम तक किराया न मिला तो वह दिन आज हो जाएगा.
2) सोनू: तुम्हारी पत्नी के कमर दर्द का क्या हाल है?
मोनू: जिस दिन से डॉक्टर ने उसे बताया कि कमर का दर्द बुढ़ापे की निशानी है, उसका कमर दर्द गायब हो गया है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) लड़का: 1 लीटर भैंस का दूध देना.
दूधवाला: तुम्हारा बर्तन छोटा है.
लड़का: तो बकरी का ही दूध दे दो.
4) टीटू मामा: बेटे तुम्हारे डैडी अंदर क्या कर रहे हैं?
बेटा: इंतजार कर रहे हैं कि आप जाएं तो वह कमरे से बाहर निकलें.
टीटू मामा रह गए हक्का-बक्का.
5) पत्नी: अजी अब आपके कमाए हुए पैसों से घर का खर्चा ही नहीं चलता.
पति: असल में बात यह है कि मैं हफ्ते में सिर्फ 6 दिन कमाता हूं और तुम सातों दिन खर्च करती हो.