Viral Jokes in Hindi: कहते हैं इंसान के जीवन में अच्छे और बुरे दोनों दौर आते हैं. लेकिन इस समय को जो पार पा जाए वही सच्चा योद्धा कहलाता है. कठिन समय को हंसी खुशी से निकाला जाए तो ये आसानी से निकल जाता है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप खूब हंसेंगे.
1) मां - उठ जा नालायक,
देख सूरज कब का निकल आया है...!
बेटा - तो क्या हुआ मां,
वो सोता भी तो मुझसे पहले है...!
2) मास्टर जी - इतने दिन से कहां थे...?
छात्र - बर्ड फ्लू हो गया था...!
मास्टर जी - पर ये तो बर्ड में होता है, इंसानों में नहीं!
छात्र - इंसान समझा ही कहां है आपने
रोज तो मुर्गा बना देते हैं!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया!
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे!
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता!
4) एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा - मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं...!
कहते हैं कि तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो...!
दूसरी सहेली बोली - ये मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)