1- पहला दोस्त - खुशी और अफसोस की मिक्स फीलिंग कब आती है...?
दूसरा दोस्त - मुझे क्या पता, तू ही बता दे.
पहला दोस्त - जब स्कूल में साथ पढ़ी हुई लड़की बोल दे कि मैं उन दिनों तुमको बहुत पसंद करती थी...!
2- लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...!
दोस्त - क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
लड़का - आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
दोस्त - वाह भाई, क्या बात हुई?
लड़का - मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- राजू - बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!
डब्बू- फिर क्या हुआ, बन गए?
राजू- अरे कहां, बचपन खत्म...
शौक खत्म...!
4- गोलू लाइब्रेरी जाकर पूछता है कि आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या...?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).