Viral Jokes in Hindi: हंसने मुस्कुराने से जीवन मानसिक तनाव कम होता है. साथ ही खुशनुमा माहौल में जिंदगी सरल हो जाती है. यदि हमारे आस-पास हंसी खुशी का माहौल बना रहे तो सेहत भी अच्छी रहती है. हंसने-हंसाने के लिए आइए पढ़ते हैं मजेदार जोक्स.
1) टीचर: तुम पक्षियों के बारे में सब जानते हो?
मंटू: जी मैम
टीचर: अच्छा तो बताओ कि कौन सा पक्षी उड़ नहीं सकता?
मंटू: मरा हुआ पक्षी.
2) बब्लू और उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था
बॉम्बे मेल-बब्लू भाग कर गाड़ी में चढ़ गया
बीवी से बोला- जब, बॉम्बे फीमेल आए तो तू भी चढ़ जाना
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू - भारत अकेला ऐसा देश है, जहां मौसम के लिए भी इंसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता है...!
मोनू- वो कैसे...?
सोनू - अरे लोग कहते नहीं है कि 'क्या गुप्ता जी बड़ी गर्मी करवा दी आपने...!
4) पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं...?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)