Jokes and Chutkule in Hindi: जीवन में परेशानियां आती रहती हैं लेकिन इनका सामना मुस्कुराकर करने से हमें साहस मिलता है. इसके अलावा हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने से आस-पास का माहौल अच्छा बना रहता है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ जोक्स जिन्हें पढ़कर आप एक बार फिर हंस पड़ेंगे और समझेंगे कि जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं.
1- लॉकडाउन में पति और पत्नी पार्क में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे...
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहां से गुजरा और बोला,
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी
पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है.
2- राजू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बब्लू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
राजू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बब्लू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3- सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.
4- गोलू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
गोलू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
गोलू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
गोलू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!
5- जज: क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?
कार चालक: साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज: ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता।