scorecardresearch
 

Viral Jokes in Hindi: टिंकू को पहले ही दिन क्यों गंवानी पड़ी नौकरी, बात जान जोर से हंस देंगे आप

Viral Jokes in Hindi: हेल्दी लाइफ के लिए हंसना-हंसाना और खूब खिलखिलाना जरूरी है. आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर खूब हंसेंगे आप.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi, Getty Images
Viral Jokes in Hindi, Getty Images

Viral Jokes in Hindi: लाइफ में मानसिक दवाब को कम करने के लिए हंसना-हंसाना और खूब खिलखिलाना जरूरी है. आइए इन मजेदार जोक्स और वायरल चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Advertisement

1) टीचर: बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू: जी सर्दियों में.
टीचर: किसने कहा….?
टिल्लू: टीचर आपकी कसम...मैंने बुक में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था.
टीचर ने पकड़ लिया माथा...

2) टिंकू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली…
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया.
अफसर: टिंकू तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
टिंकू: क्या जरूरत है...इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
टिंकू को पहले दिन ही निकाल दिया गया…

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी…
लड़का: यहां क्या कर रही हो गंदगी में ?
लड़की: मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी.
लड़का: लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो.
लड़की: नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी.
लड़का बेहोश …

Advertisement

4) डॉक्टर (बब्लू से): भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है, फल खाया करो छिलके सहित
बब्लू: ठीक है डाक्टर साहब.
एक दो घंटे बाद ही बब्लू रोता-रोता वापस आया…
डॉक्टर: क्या हुआ भाई…क्यों रो रहे हो?
बब्लू: पेट में दर्द है बहुत तेज…
डॉक्टर: क्या खाया ?
बब्लू: जी, तरबूज...छिलके सहित...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement