Viral Jokes in Hindi: कहते हैं स्वस्थ रहने के लिए अच्छे खानपान के साथ ही खुश रहना और मुस्कुराना बेहद जरूरी है इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स का सिलसिला.
1) जज - घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर - साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है.
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
2) पति - प्यास लगी है पानी ले के आओ.
पत्नी - क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं.
पति - वाह वाह! मुंह में पानी आ गया...
पत्नी - आ गया न मुंह में पानी, बस इसी से काम चला लो.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर - बताओ अकबर ने कब से कब तक शासन किया था?
स्टूडेंट - सर जी...पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
4) पत्नी - अजी सुनते हो? अगर में वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है ना?
पति - लोग तुम्हें देख कर डर जाते.
पत्नी - डर क्यों जाते?
पति - लोग कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)