1) चिंटू- आज के जमाने में अगर किसी से इश्क भी करो तो आयुर्वेदिक वाला करो
मिंटू- आयुर्वेदिक इश्क क्यों?
चिंटू- अगर कोई फायदा न हो तो नुकसान भी ना हो!
2) पति- मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना
पत्नी- ठीक है...!
पति (कुछ देर बाद)- मेरी शर्ट प्रेस हो गई...?
पत्नी- नहीं
पति- क्यों...?
पत्नी- मुझे उल्टी नहीं आ रही है...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू- लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार क्यों नहीं करती हैं?
मोनू: जिससे ब्रेकअप के वक्त कह सकें कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं!
4) लड़का- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क सबसे तेज हैं..
दोस्त- वो दो कौन-कौन से?
लड़का- एक ईमेल और दूसरा फीमेल
दोस्त- बता जरा वो कैसे?
लड़का- एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं!