Viral Jokes, Chutkule in Hindi: मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरुरी है की आप हंसें और खुश रहें. हम आपको हंसाने के लिए आएं हैं ऐसे जोक्स लेकर जिन्हें पढ़ते ही आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी.
1) ये जो तुम भंडारे में बैठकर...खाते हुए रायते वाले को आता देखकर..जल्दी से रायता पी लेते हो...!
शास्त्रों में इसे भी “छल” कहा गया है...!
2) सोनू एक बैंक में गया और बोला... मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है...!
बैंक मैनेजर - किसके साथ...?
सोनू - जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो...
बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको..
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मास्टर जी - बच्चों बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा...?
पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त...?
गप्पू खड़े होकर बोला - सर, चप्पल...!
फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की गप्पू की पिटाई...
4) पति (खाना खाते समय) - एक रोटी और देना!
पत्नी - खत्म हो गई...
पति- ऐसे कैसे?
पत्नी - वैसे ही, जैसे कल साड़ी लाने के लिए पैसे खत्म हुए थे.