Viral Jokes in Hindi: इंसान अगर ज्यादा तनाव ले तो वह मानसिक तौर पर बीमार रहने लगता है. लेकिन यदि आप सुबह शाम हंसने की आदत डाल लें तो स्वस्थ रह सकते हैं. लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी के पास टाइम की बहुत कमी है. इसीलिए हम आपके लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.
1) एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था...!
पंडित जी बोले - ऐसा क्यों करते हैं...?
बुजुर्ग बोला - बस एक ही शब्द सुनने की खातिर...!
पंडित जी - कौन सा शब्द...?
बुजुर्ग - वही, जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ...!
पंडित जी बेहोश...!
2) नौकरानी - मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए...!
मालकिन - अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा...?
नौकरानी (शरमाते हुए) - अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
बब्लू खड़े होकर बोला - सर चप्पल...!
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की बब्लू की पिटाई...!
4) पति - आज सब्जी बिल्कुल भी ठीक नहीं बनी है...!
पत्नी - चुपचाप खा लो... इसी सब्जी को
फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है और 500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है
आपके नखरे ही अलग हैं...!
पति बेहोश...!
ये भी पढ़ें: