Viral Jokes in Hindi: कहते है हंसने से सेहत अच्छी रहती है. आपको सेहतमंद बनाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़ते ही आप रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी.
1) डॉक्टर :- मैं तुम्हे कुछ दवाइयां दूंगा,
इन्हे खाकर तुम बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे!
लेकिन ये दवाईया बहुत महंगी हैं!
मरीज- सर मैं गरीब आदमी हूं, मेरे पास इतने पैसे तो नहीं हैं!
डॉक्टर- पैसों के अलावा फिर क्या दे सकते हो मुझे?
मरीज- सर मैं कब्र खोदने का काम करता हूं,
आपकी कब्र फ्री में खोद दूंगा.
2) चिंटू और मिंटू बात कर रहे थे...
चिंटू बोला - मेरा बॉस सबको परेशान करता था, तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दी...
एक पर्ची डाल दी, पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना'
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मास्टर जी - भैंस पूछ क्यों हिलाती है...?
छात्र - क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती
कि भैंस को हिला सके...!
मास्टर जी बेहोश...!
4) मरीज- डॉक्टर साहब मैं घर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ता हूं, तो रोजाना मेरा सांस फूलने लगता है.
डॉक्टर- मैं कुछ दवाई दे रहा हूं, उन्हें समय पे खाना और रोजाना व्यायाम करना.
मरीज- डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबॉल और क्रिकेट खेलता हूं.
डॉक्टर- कब और कितनी देर खेलते हो.
मरीज- सुबह और शाम दोनों टाइम जब तक फोन की बैटरी चार्ज रहती है.
5) मरीज को दवाई देते हुए..
केमिस्ट - अगर इस दवाई से आराम ना मिले, तो डॉक्टर का पर्चा फिर से लाना...
मरीज - ऐसा क्यों...?
केमिस्ट - मैं फिर से डॉक्टर की लिखी
दवाई पढ़ने की कोशिश करूंगा...!
मरीज बेहोश होते-होते बचा...