Viral Jokes in Hindi: हंसने खिलखिलाने से इंसान तनाव मुक्त होता है. हंसी खुशी के माहौल में आपके पास कोई शारीरिक बीमारी भी नहीं आती. यदि आप सुबह शाम हंसने की आदत डाल लें तो आप स्वस्थ रहेंगे. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स.
1) पिताजी - बेटा, जरा मेरे जूते लाना...!
बेटा - पिताजी, जूता एक लाना है या दोनों...?
पिताजी - पहले तो दोनों की जरूरत थी,
अब तो तू एक ही लेकर आ...!
2) पत्रकार - 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं...!
इस प्यार का राज क्या है...?
बूढ़ा व्यक्ति - बेटा, 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था...!
आज तक पूछने की हिम्मत नहीं हुई,
इसलिए डार्लिंग बोलता पड़ता है...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मुकेश - डॉक्टर साहब, मुझे एक समस्या है...!
डॉक्टर - क्या...?
मुकेश - बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता...!
डॉक्टर - और ऐसा कब होता है...?
मुकेश - फोन पर बात करते वक्त...!
डॉक्टर सुनते ही हुआ बेहोश...
4) ट्रैफिक पुलिस - चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए...
युवक - याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु
ट्रैफिक पुलिस - अब की बार छोड़ रहा हूं, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)