Funny and Viral Jokes in Hindi: स्वस्थ रहने के लिए जैसे अच्छे खान-पान की जरूरत होती है वैसे ही लाइफ में हंसने-हंसाने की भी अहम भूमिका है. आपको जी भर के हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार बेहतरीन जोक्स.
1) एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लग गई...
मां: बेटा कैसा चल रहा है ऑफिस?
लड़का: मां, मैं बहुत जिम्मेदार हूं...
मां: अच्छा, वो कैसे...?
लड़का: ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है, तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं.
मां के उड़े होश...
2) बेटा: पापा बुलेट दिलवा दो.
पापा: पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है.
बेटा: हां पापा, यही तो नहीं देखा जाता...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) पत्नी की सहेली मिलने घर आई.
पति ने पत्नी से कहा- जानू, गैस पर चढ़ी दाल जल रही है.
पत्नी- दाल जले तो जले, लेकिन मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी!
सहेली शर्मिंदा!
4) एक दर्जी बस में चढ़ा...
उसके पास फोन आया और उसने उठाते ही बोला
गला मैं आकर काटूंगा
इतना सुनते ही पूरी बस खाली हो गई...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-