Funny Jokes in Hindi: खुशमिजाज रहने के लिए हंसना-हंसाना, खिलखिलाना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपका मन हो जाएगा खुश.
1) मोनू: अरे...मैं तो अपना बटुआ घर पर भूल आया, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है.
सोनू: कर दी न छोटी बात, ये ले 20 रुपये और घर जाकर बटुआ ले आ.
2) सुरेश ने गर्लफ्रेंड को फोन लगाया पर फोन नहीं लगा, फिर lettet लिखा...
गर्लफ्रेंड: तुम फोन नहीं कर सकते थे ?
बॉयफ्रेंड: फोन किया था...तो आवाज आई ट्राई लेटर इसलिए पत्र लिखा...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: बताओ यमुना नदी कहां बहती है ?
स्टूडेंट: जमीन पर...
टीचर: अरे...नक्शे में देखकर बताओ.
स्टूडेंट: नक्शे में बहेगी तो नक्शा गीला नहीं हो जाएगा...
4) पुलिस अफसर: घर में मालिक के होते हुए तुमने चोरी कैसे की ?
चोर: साहब... आपकी नौकरी भी अच्छी है और सैलरी भी...फिर आप चोरी सीखकर क्या करोगे ?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-