Viral Jokes in Hindi: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर एकदम से आ जाएगी मुस्कान.
1) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू: मैं कभी भी ईट का जवाब पत्थर से नहीं देता.
श्यामू: क्यों ?
रामू: क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.
2) पापा: सोनू तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ?
सोनू: 70% नंबर आए हैं.
पापा: लेकिन मार्कशीट में तो 35% लिखे हैं?
सोनू: बाकी 35% आधार लिंक होने पर सीधे एकाउंट में आ जाएंगे...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू: तुम घर में सबसे ज्यादा किसके करीब हो ?
मिंटू: चार्जिंग पॉइंट के...
4) ट्रेन में टी टी ई ने एक यात्री से कहा...
ये ट्रेन चेन्नई जा रही है और आपके पास कोलकाता का टिकट है.
यात्री: तो मैं क्या करूं? ये बात आप इंजन ड्राइवर को बताइए...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)