scorecardresearch
 

Viral Joke: पति को सरप्राइज देने के लिए जब पत्नी ने पूछा कैसे हो जानू? मिला ये जवाब

Viral Jokes: सुबह-शाम हंसने मुस्कुराने से इंसान तनाव मुक्त तो होता ही है साथ ही आस-पास का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है. इसलिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Viral Jokes in hindi
Viral Jokes in hindi

Viral Jokes in Hindi: जीवन में हंसी खुशी रहने से मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है. हंसते मुस्कुराते रहने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. इसलिए आपके लिए हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक जोक्स का पिटारा.

1) बाप-बेटे ने बड़ी मेहनत करके
सास-बहू के झगडे़ को शांत कराया
तभी बच्चे ने दूर से नानी को आते देखा और जोर से चिल्लाया...
"तीसरी लहर आ गई"
"तीसरी लहर आ गई"

Advertisement

2) एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला...
डॉक्‍टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं...
डॉक्‍टर बोला- तुम्हारा लिवर फूल गया है...
शराबी- इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती हैं...
डॉक्‍टर चुप और शराबी खुश...
इसे कहते हैं पॉजिटिव थिंकिंग

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) पत्नी ने नया फोन लिया
अपने पति को सरप्राइज देने के लिए किचन में जाकर फोन किया
पत्नी: कैसे हो जानू?
पति: हां डार्लिंग, बाद में फोन करता हूं अभी वो चुड़ैल किचन में है.

4) पत्नी: अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति: मैं अखबार में इश्तेहार दूंगा
पत्नी: तुम कितने अच्छे हो. क्या लिखोगे?
पति: जहां भी रहो खुश रहो.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement