Viral Jokes in Hindi: हेल्दी लाइफ के लिए हंसना-हंसाना और खूब खिलखिलाना जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सेहतमंद सिलसिला.
1) वैज्ञानिक: हाल ही में एक सैटेलाइट को चांद पर पानी मिला. वह स्वाद में पानी जैसा ही था.
रिपोर्टर: दरअसल पिछले दिनों जिन महिलाओं ने करवाचौथ का जल चढ़ाया था, यह वही पानी था...
2) सोशल मीडिया पर पर्यावरण से जुड़ा मैसेज आया...
पेड़ों पर प्रेमिकाओं का नाम लिखने से अच्छा है...उनका नाम लिखवाया जाए.
लड़के ने प्रेमिकाओं की लिस्ट बनाई और फाइनल लिस्ट देखने के बाद उसने आम का बगीचा लगाने का फैसला किया.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) नई नवेली पत्नी: सुनोजी ,तलाक चाहिए...दूसरी शादी करनी है.
पति: लेकिन क्यों ?
पत्नी: हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं.
4) चिंटू: भाई समोसा खाएगा ?
मिंटू: नहीं ,आज मेरा व्रत है.
चिंटू: भाई मेरी तरफ से है.
मिंटू: मीठी चटनी डालकर लाना...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)