Viral Jokes in Hindi: भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास आराम से बैठकर हंसने का समय तक नहीं है. यदि हम हंसने और मुस्कुराने की आदत डाल लें तो तनाव मुक्त रहने के साथ ही हम अपने आसपास का माहौल भी अच्छा रख सकते हैं. तभी हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स.
1) लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए...
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है...
लड़का- इलैक्ट्रीकल...
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...
2) पत्नी- शादी से पहले तो तुम कहते थे कि…
शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा…
अब क्या हुआ…..?
पति बोला- सच बताऊं ?
पत्नी (खुश होते हुए)…हां बताओ…?
पति- मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी…
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया…
उसने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी
पहली लड़की- भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए…
दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए...
शराबी बोला…तो मैं रुकूं या जाऊं…?
4) एक बार सोनू की पत्नी ने उसकी एक टांग तोड़ दी...
सोनू टांग दिखाने अस्पताल गया...
वहां देखा तो दूसरे आदमी की दोनों टांगे टूटी हुई थी...
सोनू ने तपाक से कहा- क्या तुम्हारी दो-दो पत्नियां हैं...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)