Viral Jokes: खुद को तनाव से दूर रखने के लिए बेहद जरुरी है की आप हंसते रहें. सुबह शाम हंसने से न केवल आपको अच्छा लगता है बल्कि, आपका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
1) एक गांव में बाढ़ आई थी तो मीडिया वाले सरपंच के पास गए और बोले -
आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में 500 है और नदी से अब तक 900 लोग निकाल जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
सरपंच बोला - रजिस्टर का हिसाब बिल्कुल सही है! वो क्या है कि आज से पहले हमारे गांव में कोई हेलीकॉप्टर पर नहीं चढ़ा था. वो आर्मी वाले इनको निकाल के किनारे करते हैं और ये हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं!!!
2) शराबी - अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता...!
शराबी की पत्नी - अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो, सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो...!!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) कस्टमर- भैया बासमती चावल दिखाईये.
दुकानदार- ये देखिए
कस्टमर इसकी खुशबू नहीं आ रही है.
दुकानदार-आप तुरंत RTPCR टेस्ट करा लीजिए.
कस्टमर-नहीं वैसी बात नहीं है अभी आ रही है थोड़ी-थोड़ी. 5 किलो दे दीजिए.
4) भिखारी - साहब एक रुपया दे दो.
साहब - कल आना कल.
भिखारी (झल्लाकर) - इसी कल-कल के चक्कर में मेरा लाखों रुपया इस मोहल्ले में फंसा हुआ है...!!!