Funny Viral Jokes: यदि आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी मानसिक या शारीरिक बीमारी आपके पास भी नहीं आएगी. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे.
1) पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ?
फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने …
2) सास -बहू, पडोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है...
उसकी बातो पर कभी विश्वास मत करना...
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी ?
बहू – कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी...!
सोहन - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...!
4) चिंटू - मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है...!
मिंटू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा,
हम तो किरायेदार हैं...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)