Hindi Latest Jokes: हंसने-मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होता है, जिससे दिनभर माइंड फ्रेश रहता है. अगर आप अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं तो अपनी दिनचर्या में हंसना शामिल कर लें. हंसने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है जिससे हमें बेहतर और सुकून की नींद आती है.
> पति- सुतली बम है क्या??
पत्नी- दिवाली खत्म हो गयी अब सुतली बम क्यों चाहिये?
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोड़ना है.
> पति- ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी- क्यों पूछ रहे हो?
पति- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं.
पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ.
पत्नी- हां, अभी पहन के आती हूं.
> टीचर- एक टोकरी में 10 आम हैं, उसमें से 2 आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू- सर, 10 आम.
टीचर- वो कैसे ?
संजू- सड़ने के बाद आम तो आम ही रहेगा ना, केले तो बन नहीं जाएगा.
> टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
टीटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)