Funny Jokes in Hindi: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर एकदम से आ जाएगी मुस्कान.
1) डॉक्टर (मरीज से) : क्या तुम्हें कभी निमोनिया से तकलीफ हुई थी?
मरीज: हां ,जब क्लास में टीचर ने निमोनिया की स्पेलिंग पूछ ली थी...
2) टीचर ने आलस्य विषय पर 4 पेज का निबंध लिखने के लिए कहा.
सोनू ने 3 पेज खाली छोड़ दिए और चौथे पेज पर लिखा...यही है आलस्य.
टीचर हुई बेहोश...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पिता: रिजल्ट का क्या हुआ?
बच्चा: टीचर ने कहा है कि इसी क्लास में एक साल और लगाना पड़ेगा.
पिता: तुम भले ही इस क्लास में 2-3 साल लगालो पर बेटा फेल मत होना...
4) टीचर: तुम्हारे पास 10 आम है कोई 2 ले ले तो कितने बचेंगें ?
चिंटू: 10 आम.
टीचर: कोई अगर 2 छीन ले तो कितने बचेंगे ?
चिंटू: 1 घायल और 10 आम...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-