Latest Hindi Jokes: जिन्दगी में कई उतार चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन हर परिस्थिति का हंसते-मुस्कुराते सामना करना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुले जो आपको हंसाने के साथ आपका माइंड फ्रेश रखेंगे.
>एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें'?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि
मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं.
>टीचर :- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा.
गोलू :- सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता...मटर पनीर बना लेना.
Funny Jokes: बच्चों ने गुरुजी को बताया चेन्नई शहर के नाम का असली मतलब, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!
>टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू -पता नहीं मैडम.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे हैं, और मैं 5 भटुरे
तुझसे ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ??
गोलू- छोले.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)