Viral Jokes in Hindi: घर में अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश रहता है और सभी के चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए, लोट पोट करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार फनी जोक्स.
1) डॉक्टर: जब तुम तनाव में होते हो, क्या करते हो?
मरीज: जी मंदिर चला जाता हूं.
डॉक्टर: बहुत बढ़िया... ध्यान लगाते हो वहां?
मरीज: जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं... फिर उन लोगों को देखता हूं.
उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है.
डॉक्टर बेहोश...
2) रामू: डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर: हां बिल्कुल.
रामू: ठीक है डॉक्टर... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए, तो तुम क्या करोगे?
स्टूडेंट: एक-दो घंटे देखेंगे... अगर कोई ले जाता है तो ठीक है वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
4) टीचर: कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा.
सुरेश: सर मुर्गा तो नहीं खाता मैं...मटर पनीर बना लेना.
टीचर: दे थप्पड़ ही थप्पड़...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)