scorecardresearch
 

Desi Joke: क्या आप जानते हैं सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?

Hindi Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
लोकप्रिय चुटकुले
लोकप्रिय चुटकुले

> जज (दुकानदार से)- तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है
कल तुम्हें फांसी पर चढ़ाया जाएगा
दुकानदार- वो तो ठीक है, लेकिन उतारा कब जाएगा?
दुकान भी तो खोलनी है!

 

> टीटू- जानता है सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
पीटू- क्यों?
टीटू- ताकि कोई ये न कह सकें कि दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया!

 

> पिंटू शराब पीकर बस में चढ़ा और एक साधु बाबा के पास बैठ गया
साधु सिंटू को नशे में देखकर बोला- बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सुनते ही सिंटू जोर जोर से चिल्लाने लगा- ओए रोको रोको
मुझे कहीं और जाना था... लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> गोलू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे हो?
गोलू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की
दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई?
गोलू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है....

Advertisement

 

> सुबह-सुबह पत्नी ने पति से कहा, जल्दी से न्यूजपेपर दो!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो!
पति- यह लो मेरा टैबलेट
पत्नी ने टेबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा!
अब पति सदमे में है!

 

> सिंटू- पापा मुझे डीजे खरीदकर दो
पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा
सिंटू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा
जब सब सो जाएंगे तब मैं बताऊंगा....
 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement