scorecardresearch
 
Advertisement

लीगल न्यूज़

फराह के खिलाफ FIR की मांग को लेकर HC में याचिका, होली को बताया था 'छपरियों का त्योहार'

25 मार्च 2025

हिंदुस्तानी भाऊ ने दावा किया कि फराह खान ने फरवरी 2025 में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड के दौरान हिंदू त्योहार होली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और पुलिस द्वारा कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

4-5 बोरियों में थे अधजले नोट... जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो SC ने किया जारी

23 मार्च 2025

साथ ही इस मामले से जुड़ी दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है और इसके साथ ही ⁠जस्टिस वर्मा का जवाब भी सार्वजनिक कर दिया गया है. मामले से जुड़े दस्तावेज भी वेबसाइट पर डाले गए हैं.

Supreme Court

'प्राइवेट पार्ट छूना रेप की कोशिश नहीं...', इलाहाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सुनवाई के लिए केस लिस्टेड

22 मार्च 2025

यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वकील अंजले पटेल की ओर से यह अर्जी उनके वकील संजीव मल्होत्रा ने दायर की है. इस याचिका में जजमेंट के उस विवादित हिस्से को हटाने की मांग की गई है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि पीड़ित के प्राइवेट पार्ट को पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ने के बावजूद आरोपी के खिलाफ रेप की कोशिश का मामला नहीं बनता है.

Supreme Court

'लोग उत्सुकतावश घटना देखने आ जाते हैं...' SC ने गोधरा के बाद हुए दंगों के केस में 6 को किया बरी

22 मार्च 2025

जस्टिस पी एस नरसिम्हा और मनोज मिश्रा की पीठ ने यह भी कहा कि दंगों के मामलों में अदालतों को उन गवाहों की गवाही पर भरोसा करने में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए जिन्होंने अभियुक्तों या उनकी भूमिकाओं का विशेष संदर्भ दिए बिना सामान्य बयान दिए थे.

High Court Judege Removel

जज यशवंत वर्मा के घर कैश मिला था या नहीं? फायर डिपार्टमेंट चीफ के बयान से बढ़ा सस्पेंस

21 मार्च 2025

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले में लगी आग के बाद भारी मात्रा में नकदी मिली. इनमें जस्टिस वर्मा के दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर को भी जोड़ दिया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों मामलों को अलग-अलग बताते हुए बयान जारी किया.

Supreme Court

जज के घर 'नोटों का भंडार' मिलने पर सुप्रीम कोर्ट की पहली प्रतिक्रिया, इलाहाबाद ट्रांसफर पर कही ये बात

21 मार्च 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े मामले की जांच सबसे पहले शुरू की थी. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कई प्रकार की अफवाहें और गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं, जिनसे बचने की आवश्यकता है.

Delhi High Court says women can't progress without being safe

पढ़ी-लिखी महिला को भरण-पोषण पाने के लिए बैठे नहीं रहना चाहिए: दिल्ली HC

20 मार्च 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि एक अच्छी तरह से पढ़ी-लिखी पत्नी, जिसके पास उपयुक्त नौकरी का अनुभव है, को केवल अपने पति से भरण-पोषण पाने के लिए बैठे नहीं रहना चाहिए.  इसलिए, इस मामले में अंतरिम भरण-पोषण को हतोत्साहित किया जा रहा है, क्योंकि कोर्ट को याचिकाकर्ता में कमाई करने और अपनी शिक्षा का अच्छा उपयोग करने की संभावना दिखती है.

हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मणिपुर जाएगा SC के जजों का दल, विस्थापित लोगों की दिक्कतें सुनेगा

18 मार्च 2025

22 मार्च को जस्टिस गवई की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट के कई जजों का दल मणिपुर का दौरा करेगा. जस्टिस गवई के साथ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस कोटिश्वर सिंह भी साथ होंगे. ये विशिष्ट दल कानूनी और मानवीय मदद का जायजा लेगा, साथ ही विस्थापित लोगों की जरूरतों और मुश्किलों और उनके उपायों पर चर्चा करेगा.

सुप्रीम कोर्ट (पीटीआई)

Anti Sikh Riots: SC ने लंबित याचिकाओं के संबंध में HC से मांगी रिपोर्ट! पुलिस को दिया यह निर्देश

17 मार्च 2025

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों में बरी किए गए लोगों के खिलाफ विशेष अनुमति याचिका दायर करने वाले छह मामलों में छह सप्ताह के भीतर याचिका दायर की जाए.

राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, 13 साल की रेप पीड़िता को मिला गर्भपात का अधिकार

11 मार्च 2025

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने 13 साल की नाबालिग रेप पीड़िता को गर्भपात की मंजूरी दी है. कोर्ट ने कहा कि पीड़िता को डिलीवरी के लिए मजबूर करना उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होगा. यदि भ्रूण जीवित मिलता है तो राज्य सरकार उसके पालन-पोषण का खर्च उठाएगी.

सुप्रीम कोर्ट.

सिक्किम ने SC में नियुक्त किया पहला AAG, इस सीनियर एडवोकेट को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

09 मार्च 2025

सिक्किम सरकार ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर इस नियुक्ति की घोषणा की. आदेश के अनुसार, उनकी वेतन, सुविधाओं और शर्तों को लेकर अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे. इस फैसले को सिक्किम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे राज्य के कानूनी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में और मजबूती मिलेगी.

पुलिस कांस्टेबल ने किया था ड्रग पेडलर को अरेस्ट, HC ने बताया नियमों के खिलाफ और दी जमानत

06 मार्च 2025

अभियोजन पक्ष के मामले के अनुसार 8 नवंबर, 2023 को जब पुलिसकर्मी गश्त पर थे, तो संदेह के आधार पर उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसने खुलासा किया कि उसके पास मेफेड्रोन (MD) है. कथित तौर पर उसके पास से 53 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया.

‘Paisa-publicity-private interest litigation’, where’s the real PIL?: Justice BV Nagarathna

निजी लाभ का माध्यम बनती जा रही PIL, इस मुद्दे पर लिखने का समय आ गया है: जस्टिस बी.वी. नागरत्ना

05 मार्च 2025

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने हालिया जनहित याचिकाओं (PILs) के दुरुपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जनहित याचिकाएं अपने मूल उद्देश्य से भटककर व्यक्तिगत लाभ का माध्यम बनती जा रही हैं.

The Supreme Court, taking cognizance of the matter, issued a stay on the notification and sought responses from the government.

SC ने मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे की कस्टडी मां को सौंपी, पिता के लिए कही ये बात

03 मार्च 2025

सुप्रीम कोर्ट ने मानसिक रूप से अस्वस्थ 22 वर्षीय युवक की कस्टडी उसकी मां को दी. युवक की मानसिक उम्र 8-10 साल के बच्चे के बराबर पाई गई. पिता पर अमेरिका से बेटे को चेन्नई लाने और छिपाने का आरोप था. कोर्ट ने कहा कि बेटे की भलाई अमेरिका में मां के साथ रहने में है. पिता को उनकी वापसी में कोई रुकावट न डालने का आदेश दिया गया.

दिल्ली पुलिस को डॉक्टर को 50 हजार मुआवजा देना होगा, हाईकोर्ट ने NHRC के आदेश को सही ठहराया

28 फरवरी 2025

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें दिल्ली पुलिस को एक डॉक्टर को 50 हजार रुपये मुआवजा देने को कहा गया था. डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. हाईकोर्ट ने NHRC के फैसले को सही बताया और दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए.

Pariksha Pe Charcha 2025: Sadhguru on intelligence, focus, and tackling stress

ईशा फाउंडेशन और सद्गुरु जग्गी वासुदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के फैसले को बताया सही

28 फरवरी 2025

ईशा फाउंडेशन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि केंद्र के सभी कानूनों का पालन किया जाएगा और अनधिकृत निर्माण नहीं किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि यदि भविष्य में विस्तार की जरूरत होती है तो ईशा फाऊंडेशन संबंधित अथॉरिटी से इजाजत लेगा.

Sapna Gill-Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ-सपना ग‍िल केस में आया नया मोड़, नहीं रद्द होगी FIR? चार्जशीट का हो रहा इंतजार

27 फरवरी 2025

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: भारतीय टीम के ल‍िए खेल चुके मुंबई के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना ग‍िल के केस में आया नया मोड़ आया है. इस मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने अहम ट‍िप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कहा, इस मामले में चार्जशीट को देखना होगा.

High Court to hear allegations of forgery against Drone Federation of India.

'ससुरालवालों ने 2 करोड़ दहेज दिया, इनकम टैक्स जांच हो', HC पहुंचा पति, फिर...

26 फरवरी 2025

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक शख्स की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी पत्नी के परिवार की आयकर जांच की मांग की थी. शख्स का दावा था कि उसकी ससुराल वालों ने शादी में 2 करोड़ रुपये दहेज दिया और भारी खर्च किया. कोर्ट ने कहा कि यह मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद से जुड़ा है और इसमें आयकर विभाग की कोई भूमिका नहीं बनती.

Supreme Court

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े नाबालिग की जमानत याचिका खारिज, SC ने माना आदतन अपराधी

24 फरवरी 2025

सुप्रीम कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े किशोर की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कि किशोर ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने, धमकी देने और गंभीर अपराधों में शामिल है, जो समाज के लिए बड़ा खतरा है. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को मुकदमे में तेजी लाने का आदेश भी दिया है.

Aditya Pancholi

20 साल पहले पार्किंग विवाद में मारपीट को लेकर कोर्ट ने आदित्य पंचोली को माना दोषी, एक्टर जेल जाने से बचा

21 फरवरी 2025

मुंबई के सेशन कोर्ट ने 2005 के पार्किंग हमले में अभिनेता अदित्य पंचोली का दोष सिद्ध करते हुए उन्हें एक साल की जेल की सजा के बदले अच्छे आचरण की शपथ पर रिहा कर दिया. पंचोली को पीड़ित प्रतीक पाशिने को 1.5 लाख रुपये मुआवजा देने और 15,000 रुपये के बांड के साथ 1 वर्ष तक शांतिपूर्ण व्यवहार करने का आदेश दिया गया.

Supreme Court Lokpal order

सुप्रीम कोर्ट से लोकपाल को झटका, हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ जांच करने के आदेश पर लगाई रोक

20 फरवरी 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को लोकपाल के उस आदेश पर रोक लगा दी , जिसमें कहा गया था कि लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत उसे उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की जांच करने का अधिकार है. कोर्ट ने लोकपाल के आदेश को "बहुत परेशान करने वाला" बताया.

Advertisement
Advertisement