माफिया डॉन अबू सलेम आज लखनऊ स्थित सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुआ. अबू सलेम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामला चल रहा है, जिसको लेकर वह विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा की अदालत में पेश हुआ. सीबीआई की तरफ से अंतिम बहस पूरी हो चुकी है. अब आरोपी पक्ष को कोर्ट में बहस करना है, जिसकी अगली तारीख अब 13 सितंबर को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने तय की है.
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में पेश होने के बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने फर्जी पासपोर्ट मामले में जो अबू सलेम के खिलाफ चार्जेस लगाए गए हैं, उसकी तैयारी के लिए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा की कोर्ट से समय मांगा है, जिससे बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में बहस को दलीलों के साथ किया जा सके.
बताया जा रहा है कि स्पेशल सीबीआई कोर्ट की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बचाव पक्ष की अर्जी को स्वीकार कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है. अब ऐसे में बचाव पक्ष 13 सितंबर को कोर्ट में बहस करेगा.
बचाव पक्ष की तरफ से 4 अगस्त को की जानी थी बहस
बता दें कि बीते 4 अगस्त को अबू सलेम के फर्जी पासपोर्ट मामले को लेकर बचाव पक्ष की तरफ से बहस की जानी थी, लेकिन अबू सलेम के वकील ने एक आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि उनके मुवक्किल की मौजूदगी में बहस होनी चाहिए. इसके बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी अबू सलेम को 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. आज आदेश के बाद अबू सलेम स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ.