पिछले कई दिनों से दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बड़ी तादाद में अफगानी धरना दे रहे हैं. UNHCR ऑफिस के बाहर उनका आंदोलन जारी है. लेकिन इस धरने की वजह से वहां रह रहे स्थानीय लोग परेशान हैं. एक तरफ उन्हें अपनी आवाजाही की चिंता सता रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर भी डरा रही है. अब दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर चेतावनी दी है.
UNHCR ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, HC ने चेताया
जस्टिस रेखा पल्ली की सिंगल बेंच इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि आप इन तस्वीरों को देखें. क्या ये कोई सुपर स्प्रेडर नहीं बन सकता? किसी ने मास्क नहीं पहन रखा है. ये हो क्या रहा है? जब आम लोगों का मास्क ना पहनने पर चालान कट रहा है तो यहां भी कुछ नियम होने चाहिए. अब इसी कड़ी में हाई कोर्ट द्वारा केंद्र, विदेश मंत्रायल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, दिल्ली सरकार, SDMC और दिल्ली जल बोर्ड को नोटिस जारी कर दिया गया है.
लोगों को क्या दिक्कत?
जानकारी के लिए बता दें कि वसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. उसमें बताया गया है कि UNHCR ऑफिस के बाहर कई अफगानी धरना दे रहे हैं. अब वो प्रदर्शनकारी कॉमन पार्क में भी दाखिल हो गए हैं. ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों की सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा है. याचिकाकर्ता के वकील ने बताया है कि इन प्रदर्शनकारी की वजह से आम लोग जरूरी सामान खरीदने भी बाजार नहीं जा पा रहे हैं. वहीं कई अफगानी सड़कों पर ही कचरा फेंक रहे हैं, ऐसे वो भी चिंता को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है.
कोरोना का खतरा बरकरार
कोर्ट में केंद्र ने दलील दी है कि अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति सामान्य नहीं है. ऐसे मामलों में एक दिन में कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता है, उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ सकता है. वहीं दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा है कि उनकी तरफ से 500 जवानों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. अब केंद्र और दिल्ली सरकार को सुनने के बाद कोर्ट ने फिर इसी बात पर जोर दिया है कि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है और ऐसे प्रदर्शन उस खतरे को बढ़ा सकते हैं. जज ने कहा है कि दिल्ली मुश्किल से दूसरी लहर से निपट पाया था, ऐसे में ये प्रदर्शन सुपर स्प्रेडर का काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें