scorecardresearch
 

अंकित गुर्जर मौत: 'जेल अधिकारियों के साथ हुई थी गैंगस्टर की हाथापाई', पुलिस ने अदालत को बताया

तिहाड़ जेल में हुई अंकित गुर्जर की मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. शुरुआती जांच के बाद कहा गया कि जेल में हाथापाई हुई थी और उस घटना के बाद ही अंकित मृत पाया गया. अब अदालत को भी पुलिस ने यही जानकारी दी है.

Advertisement
X
अंकित गुर्जर के साथ हुई थी हाथापाई ( फाइल फोटो)
अंकित गुर्जर के साथ हुई थी हाथापाई ( फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंकित गुर्जर के साथ हुई थी हाथापाई
  • पुलिस ने अदालत को दी अहम जानकारी

तिहाड़ जेल में हुई अंकित गुर्जर की मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. शुरुआती जांच के बाद कहा गया कि जेल में हाथापाई हुई थी और उस घटना के बाद ही अंकित मृत पाया गया. अब अदालत को भी पुलिस ने यही जानकारी दी है.

Advertisement

अंकित गुर्जर के साथ हुई थी हाथापाई

अदालत में तिहाड़ जेल की तरफ से कहा गया कि गैंगस्टर अंकित गुर्जर और जेल अधिकारियों में हाथापाई हुई थी. दरअसल अंकित के परिवार वालों ने जेल अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए अदालत में एप्लिकेशन लगाई थी. उसी सुनवाई के दौरान डीजी जेल ने कबूला कि अंकित के बैरक में फोन बरामद होने के बाद उसकी और डिप्टी जेलर नरेंद्र मीणा के बीच बहस हुई थी. तब अंकित पर बल प्रयोग किया गया था.

आज तक ने किया था बड़ा खुलासा

इससे पहले आज तक के कैमरे पर कैदी के खुलासे के बाद जेल डीजी ने भी कहा कि अंकित के बैरक से मोबाइल बरामद होने के बाद उसने जेल अधिकारियों से गलत व्यवहार किया था. जिसके बाद जेल अधिकारियों ने काबू करने के लिए अंकित पर बल प्रयोग किया था. उस घटना के दो दिन बाद अंकित जेल में मृत पाया गया.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की तिहाड़ जेल की मौत के मामले में 3 अगस्त को जेल से बाहर आए एक कैदी गौरव ने चौंकाने वाला खुलासा किया था. उसने बताया था कि तिहाड़ जेल में मोबाइल मिलने पर गैंगस्टर अंकित गुर्जर को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने तमाचा मारा था. इसके बाद पलटकर अंकित ने भी थप्पड़ जड़ दिया था जिस वजह से विवाद बड़ा हो गया. गौरव ने कहा कि जेल से बाहर आते ही उसने इस घटना की सूचना अंकित के परिवार को दी थी और FIR दर्ज करवाने की अपील की थी. 

अंकित के शरीर पर चोट के निशान

 उस सूचना के तुरंत बाद गैंगस्टर के परिवार ने अंकित का हाल चाल जानने की कोशिश की थी. लेकिन तब कोई जानकारी नहीं मिली और फिर 4 अगस्त की सुबह अंकित बैरक में मृत पाया गया. आज तक को पुलिस सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि अंकित के शरीर पर चोट के निशान थे.

Advertisement
Advertisement