scorecardresearch
 

कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए SC से लगाई गुहार, टारगेट किलिंग का मामला संज्ञान लेने की मांग

कश्मीर में बढ़ती हत्याओं पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि अल्पसंख्यकों, नागरिकों और सरकार में लोगों को निशाना बनाने वाले केवल डर फैलाना चाहते हैं, क्योंकि स्थानीय निवासियों ने उनके फरमान का जवाब देना बंद कर दिया है.

Advertisement
X
एक वकील ने पत्र याचिका CJI को भेजी है (फाइल फोटो)
एक वकील ने पत्र याचिका CJI को भेजी है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वकील विनीत जिंदल ने CJI को भेजी है पत्र याचिका
  • मई में कश्मीर में 7 हिंदुओं की कर दी गई हत्या

कश्मीर घाटी में गैर-मुस्लिमों की हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर संज्ञान लेने के लिए वकील विनीत जिंदल ने बुधवार को एक पत्र याचिका CJI जस्टिस एनवी रमणा को भेजी है. इस याचिका में उन्होंने कहा कि अकेले मई महीने में कश्मीर में 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई. एक के बाद एक हो रहीं इन हत्याओं से हिंदू वहां डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं.

Advertisement

पत्र याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट सरकार को कश्मीर में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दे. इसके लिए स्पेशल यूनिट बनाई जाए. इतना ही नहीं उन्होंने मांग की कि मारे लोगों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले.

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से करवाई जाए जांच

वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में पत्र याचिका में कश्मीर में हिन्दू अल्पसंख्यकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश देने की मांग की है. हिंदुओं की टारगेट किलिंग की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से जांच कराने की मांग  भी की गई है.

31 मई को हिन्दू अध्यापिका की कर दी गई हत्या

आतंकियों ने मंगलवार को एक सरकारी स्कूल की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने कुलगाम में स्कूल में पहुंचकर हिंदू टीचर रजनी बाला के सिर पर गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 

Advertisement

1990 में हुए पलायन में रजनी के परिवार ने भी घाटी छोड़ दी थी. पलायन के 27 साल बाद रजनी वापस कश्मीर लौटी थीं. उन्हें केंद्र सरकार के पैकेज के तहत नौकरी दी गई थी.

इन वारदातों से सहम गया कश्मीर

31 मई: रजनी बाला की स्कूल में घुसकर हत्या कर दी गई.

17 मई: बारामूला में रणजीत की हत्या कर दी गई.

12 मई: बडगाम के चदूरा तहसील कार्यालय में घुसकर सरकारी कर्मचारी राहुल भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

13 अप्रैल: कुलगाम में आतंकवादियों ने सतीश कुमार सिंह राजपूत की हत्या कर दी थी. वह पेशे से ड्राइवर थे.

4 अप्रैल: संदिग्ध आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित बालकृष्ण भट को चौटीगाम शोपियां में उनके घर के पास मार डाला.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

वहीं राहुल गांधी ने बुधवार को कश्मीर में हो रहीं हत्याओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेर लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गई. कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई. 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है. प्रधानमंत्री जी, ये कोई फिल्म नहीं, आज के कश्मीर की सच्चाई है.
 

Advertisement
Advertisement