scorecardresearch
 

औरंगाबाद, उस्मानाबाद का नाम बदलने के मामले में 27 मार्च को सुनवाई करेगा बॉम्बे हाई कोर्ट

महाराष्ट्र के औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट अब 27 मार्च को सुनवाई करेगा. सोमवार को केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया है कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. हाई कोर्ट के एक्टिंग चीज जस्टिस एसवी गंगापुरवाला और जस्टिस संदीप मार्ने की जॉइंट बेंच ने इस मामले में सुनवाई की है.

Advertisement
X
शहरों के नाम बदलने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. (फाइल फोटो)
शहरों के नाम बदलने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने के मामले सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से सूचित किया गया कि अब दोनों शहरों के नाम बदल दिए गए हैं. इस पर हाई कोर्ट ने कहा है कि वह सभी याचिकाओं पर 27 मार्च को सुनवाई करेगा. वहीं, कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को अपनी पिटीशन में संशोधन करने की अनुमति देने की मांग को ठुकरा दिया है. क्योंकि नए नामों को अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement

बताते चलें कि 15 फरवरी को केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में जानकारी दी थी कि उसने पहले ही उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने की मंजूरी दे दी थी, जबकि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. हालांकि सोमवार को केंद्र ने कहा कि दोनों नामों को मंजूरी दे दी गई है. इस पर कोर्ट ने नाम परिवर्तन के खिलाफ सुनवाई के लिए याचिका को स्वीकार कर लिया है.

याचिका में नाम बदलने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

याचिकाकर्ताओं के एक ग्रुप की ओर से पेश अधिवक्ता प्रदन्या तालेकर ने कहा कि सरकार पहले से ही राजस्व मंडलों, रेलवे स्टेशनों, नगर निगमों आदि के नाम बदलने के लिए और कदम उठाने की प्रक्रिया में है. इस तरह अवैधता को बढ़ावा दिया है. याचिकाकर्ताओं ने यथास्थिति या इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement

अब 27 मार्च को होगी सुनवाई

हालांकि, महाराष्ट्र के महाधिवक्ता डॉ बीरेंद्र सराफ ने इसका विरोध किया और बताया कि राज्य ने राजस्व विभाग का नाम बदलने के लिए एक मसौदा अधिसूचना प्रकाशित की है और आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2023 है. एक्टिंग चीफ जस्टिस एसवी गंगापुरवाला और जस्टिस संदीप मार्ने की बेंच ने मामले को अंतिम सुनवाई के लिए 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया. ताकि सरकार द्वारा कोई और निर्णय लेने से पहले याचिकाओं पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जा सके.

बता दें कि 16 जुलाई, 2022 को राज्य सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव करने की मंजूरी दी थी. औरंगाबाद निवासी मोहम्मद मुश्ताक अहमद, अन्नासाहेब खंडारे और राजेश मोरे द्वारा दायर याचिका में औरंगाबाद का नाम बदलने के सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है, जबकि उस्मानाबाद के 17 निवासियों द्वारा धाराशिव के रूप में इसका नाम बदलने के खिलाफ एक अन्य जनहित याचिका दायर की गई है. दोनों याचिकाओं ने सरकार के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया.

 

Advertisement
Advertisement