बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई. अब एक हफ्ते बाद 9 मई को अगली सुनवाई होगी. अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट अंतिम सुनवाई को लेकर निर्देश जारी करेगा.
इस मामलें में जिन आरोपियों ने अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है उन्हें दो हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का समय दिया गया है. सुनवाई के दौरान गुजरात और केंद्र सरकार ने यू टर्न लेते हुए कहा कि हम इस मामले में विशेषाधिकार का दावा नहीं कर रहे हैं.
दरअसल, पिछली सुनवाई में केंद्र और गुजरात सरकार ने विशेषाधिकार का दावा करते हुए कहा था कि वो सुप्रीम कोर्ट के रिहाई संबंधी दस्तावेज मांगने के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करना चाहते हैं.
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना रुख बताने को कहा था कि वो अपने दावे की पुष्टि के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे या नहीं!