scorecardresearch
 

MP, झारखंड, हिमाचल सहित 8 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए सिफारिश

देश के 8 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्तियों के लिए नामों की सिफारिश की गई है. जिस कॉलेजियम ने नामों की सिफारिश की है, उसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस भूषण आर गवई शामिल हैं.

Advertisement
X
Supreme Court (File Photo)
Supreme Court (File Photo)

सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम ने देश के आठ हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की है. इस कॉलेजियम में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस भूषण आर गवई शामिल हैं. दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का ही चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की सिफारिश की गई है. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बिद्युत रंजन षड़ंगी 19 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस राव उनकी जगह लेंगे.

जस्टिस शकधर का नाम सूची में अव्वल

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट से वरिष्ठतम जज जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है. जस्टिस शकधर जजों की अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में अव्वल नंबर पर हैं.

लिस्ट में जस्टिस संधवालिया का भी नाम

इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सुरेश कुमार कैत को जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को सिफारिश भेजी गई है. क्योंकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नोंगमीकपन कोटीश्वर सिंह को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश होने से वहां रिक्त होने वाले चीफ जस्टिस पद को भरने के लिए जस्टिस कैत का नाम भेजा गया है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस जीएस संधवालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की है.

Advertisement

जस्टिस वैद्यनाथन की जगह लेंगे जस्टिस ताशी

जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज जस्टिस ताशी रबस्तान को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. जस्टिस ताशी वहां जस्टिस एस वैद्यनाथन की जगह लेंगे, जो अगले महीने 16 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस केआर श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की गई है. जस्टिस श्रीराम वहां मई में रिटायर हुए चीफ जस्टिस संजीव वी गंगापुर वाला की जगह लेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement