scorecardresearch
 

Exclusive: खुले में जलाया जा रहा कचरा, कंस्ट्रक्शन भी जारी... दिल्ली-NCR में प्रतिबंधों का खुलेआम उल्लंघन

दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्य जारी है, जिसमें एशियाई खेल गांव में सीनियर अधिकारियों के घरों पर निर्माण भी शामिल है. कोर्ट कमिश्नर एडवोकेट वर्मा ने अपनी रिपोर्ट में कई खामियों की ओर ध्यान आकर्षित किया.

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है. (File Photo)
दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है. (File Photo)

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर देखते हुए इस समय GRAP-4 लागू है. लेकिन सर्वोच्च अदालत के इन प्रतिबंधों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरअसल, प्रतिबंधों का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की थी. इसमें 13 न्यायालय आयुक्त शामिल थे. कोर्ट कमिश्नर ने दिल्ली-NCR का दौरा किया और पाया कि कहीं पर भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

Advertisement

न्यायालय आयुक्तों में से एक अधिवक्ता मनन वर्मा ने 'गंभीर उल्लंघनों' की बात की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की ​​कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय को सीएक्यूएम से सीएक्यूएम अधिनियम के तहत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कहना चाहिए.

एशियाई खेल गांव में बन रहे अफसरों के घर

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्य जारी है, जिसमें एशियाई खेल गांव में सीनियर अधिकारियों के घरों पर निर्माण भी शामिल है. कोर्ट कमिश्नर एडवोकेट वर्मा ने अपनी रिपोर्ट में कई खामियों की ओर ध्यान आकर्षित किया.

बड़े पैमाने पर हर जगह चल रहा निर्माण कार्य

दरअसल, नई दिल्ली के एशियाई खेल गांव में हुडको, भेल, राइट्स, एचएएल और आईटीपीओ के वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर निर्माण, नवीनीकरण, पेंटिंग, पॉलिशिंग आदि का काम चल रहा है. निर्माण सामग्री खुले में पड़ी है. पूरी दिल्ली में कॉलोनियों में निर्माण, नवीनीकरण, पेंटिंग, पॉलिशिंग सब किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16सी में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है.

Advertisement

खुले मैदान में कचरा जलाने से उठ रहा धुआं

न्यायालय आयुक्त ने कहा कि 26 नवंबर की सुबह ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 1 एक्सटेंशन में खुले मैदान में कचरा जलाने से भारी मात्रा में धुआं निकलता दिखा. ऐसा ही नजारा हरियाणा के गुरुग्राम के न्यू पालम विहार फेज 1, सेक्टर 110, सराय अलावर्दी में भी नजर आया. सुबह के समय कूड़ा जलाने से भारी मात्रा में धुआं निकलता हुआ नजर आया.

रेत और निर्माण सामग्री को नहीं ढका गया

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित साइट पर धूल पैदा करने वाली सामग्री बिखरी हुई नजर आई. इन जगहों पर धूल की मात्रा समझ से परे है. ग्रेटर नोएडा, यू.एस. के साइट-सी में चल रही कई फैक्ट्रियों की चिमनियों से भारी धुआं निकलता दिखा. निर्माण सामग्री, रेत आदि को ढका नहीं गया है. हरियाणा के जांटी खुर्द में परिसर के अंदर लोहे के ड्रम और कचरा खुले में रखा गया है.

टोल के आसपास एक भी कैमरा नहीं

एक दूसरे आयुक्त ने कहा कि डीएनडी एक प्रमुख सीमा है, वहां एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. अधिवक्ता अभिनव अग्रवाल और मनीषा चावा ने बताया कि जिन पांच चौकियों का दौरा किया गया, उनमें से एक चौकड़ी में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई कि डीएनडी एक प्रमुख सीमा होने के बावजूद टोल के आसपास एक भी कैमरा नहीं लगा है. अधिकारियों के काम पर निगरानी रखने के लिए सभी प्रमुख और छोटे स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए.

Advertisement

वाटर स्प्रिंकलर पर एक ही आदमी तैनात
अधिवक्ता सृष्टि मिश्रा ने कहा कि यह समझा गया कि उन वाटर स्प्रिंकलरों में केवल एक ही चालक तैनात रहता है तथा चालक के साथ कोई हेल्पर या अन्य व्यक्ति ड्यूटी पर नहीं रहता है. अधिवक्ता जतिन कुमार और सावी नागपाल ने दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम प्रवेश बिंदु, राजोकरी और जाफरपुर सीमा के निकट विभिन्न प्रवेश बिंदुओं का दौरा किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement