scorecardresearch
 

दिल्ली: बच्ची से रेप के बाद हत्या मामले में HC पहुंचा पीड़ित परिवार, स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के निर्देश

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुरानी नांगल गांव में बच्ची की एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसके माता पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का बलात्कार करने के बाद हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने कम से कम 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
रेप के बाद हत्या मामले में HC का निर्देश (सांकेतिक फोटो)
रेप के बाद हत्या मामले में HC का निर्देश (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
  • हाई कोर्ट पहुंचा पीड़ित परिवार

दिल्ली में 9 वर्षीय दलित बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या मामले में उसके माता पिता ने अदालत की निगरानी में घटना की जांच के लिए विशेष कार्यबल (एसआईटी) गठित करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. वहीं हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि SIT जांच की निगरानी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं. दो लोगों ने पहले ही अपने आरोप कुबूल कर लिए हैं. हमने जांच की स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने का निर्देश दिया है. 

Advertisement

इससे पहले याचिका दायक करते हुए मृतका के माता पिता ने कहा कि उन्हें अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच पर भरोसा नहीं है. हाल में घटना की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित की गई थी. मामले से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों और बच्ची के माता पिता को उचित सुरक्षा देने की भी याचना दी गई है. याचिका में प्रशासनिक गड़बड़ी की न्यायिक जांच कराने का भी अनुरोध किया गया है. 

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुरानी नांगल गांव में दलित बच्ची की एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसके माता पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का बलात्कार करने के बाद हत्या की गई.

और पढ़ें- UP: रेप पीड़िता का अपहरण कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर गवाह को मार दी गोली

इस मामले में पुलिस ने कम से कम 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. परिजनों का आरोप था कि बच्ची की मौत के बाद आरोपियों ने उसके शव का जबरन अंतिम संस्कार करने की कोशिश की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में हुए इस जघन्य कांड के बाद काफी हंगामा हुआ था. सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement