राजधानी दिल्ली (Delhi) के कैंट इलाके में बीते दिनों 9 साल की बच्ची के साथ कथित रेप और फिर हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने POCSO कोर्ट को अपना जवाब दिया है. पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि मौजूदा हालात में ये नहीं साबित किया जा सकता है कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था या नहीं.
जांच अधिकारी द्वारा कहा गया है कि इस मामले में अभी तक किसी चश्मदीद का बयान नहीं आया है, ना ही कोई वैज्ञानिक सबूत हासिल हुआ है जो बलात्कार की पुष्टि कर सके. ऐसे में अभी निर्णायक तौर पर ये इसको नहीं कहा जा सकता है.
आरोपियों के बयान की जानकारी दी गई
हालांकि, आरोपियों ने अपने बयान में स्वीकारा है कि उनमें से दो ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया, फिर उसे मार डाला. इसके अलावा अन्य दो लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करने में मदद की थी.
जांच अधिकारी ने अदालत को सूचित किया कि चार आरोपी व्यक्तियों के खुलासे से पता चला है कि दो आरोपियों ने नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की थी. शेष दो आरोपी व्यक्तियों ने मृतक नाबालिग बच्ची का अंतिम संस्कार करने की कोशिश में उनकी मदद की थी.
रिमांड के दौरान आरोपियों के उन कपड़ों को जब्त कर लिया गया है, जो घटना के वक्त पहने गए थे. मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं, जबकि पोटेंसी टेस्ट किया गया है.
इस महीने की शुरुआत की है घटना
आपको बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में दिल्ली कैंट से ये हैरान करने वाला मामला सामने आया था. जहां पानी भरने गई नौ साल की बच्ची की मौत हो गई थी. परिजनों की ओर से रेप-हत्या का आरोप लगाया गया और जबरन अंतिम संस्कार की बात कही गई.
पुलिस द्वारा इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, चारों अभी पुलिस कस्टडी में हैं. इन चारों पर हत्या, रेप समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर दिल्ली में राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था.