scorecardresearch
 

रणनीति या मजबूरी... केजरीवाल ने अचानक सुप्रीम कोर्ट से क्यों वापस ली अर्जी?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने ईडी के खिलाफ अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. अब आगे जो भी सुनवाई होनी है, वो निचली अदालत में होनी है. केजरीवाल को ईडी की टीम स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी. वहां पर AAP की तरफ से पक्ष रखा जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट किया है. (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट किया है. (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका अचानक वापस ले ली है. AAP ने कहा कि हमें जो बात कहनी है, वो निचली अदालत में जाकर कहेंगे. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की थी और अनुरोध किया था कि केजरीवाल की याचिका पर कोई भी फैसला लेने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए. 

Advertisement

अब खबर है कि केजरीवाल की लीगल टीम ने अचानक रणनीति में बदलाव किया है. लीगल सलाहकारों ने कहा कि हमें पहले लोअर कोर्ट में जाना चाहिए. वहां राहत नहीं मिलती तो फिर हाईकोर्ट जाएंगे. उसके बाद भी राहत ना मिलने की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. लीगल टीम की सलाह के बाद AAP ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने का फैसला लिया. 

'तो केजरीवाल की जमानत पर आ जाता संकट'

जानकारों का कहना है कि सीधे सुप्रीम कोर्ट जाने से बड़ा रिस्क माना जा रहा था. अगर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगता तो केजरीवाल की जमानत पर संकट आ जाता. उसके बाद आगे का कोई रास्ता नहीं बचता. अभी सुप्रीम कोर्ट को सबसे आखिरी दांव के रूप में रखने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: 'मैंने दो बार चिट्ठी लिखी... मुझे उनके हाल पर दुख नहीं होता', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे

Advertisement

'नियम के हिसाब से चलना चाहती है AAP?'

ईडी 24 घंटे के अंदर केजरीवाल को विशेष कोर्ट में पेश क''रेगी. वहां पर केजरीवाल अपनी बात रख सकते हैं. जानकारों का कहना है कि AAP ने ऐन वक्त पर अपनी रणनीति में बदलाव किया है. कानून के लिहाज से AAP को लगा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगता है तो बड़ा अवसर खो देंगे. रणनीति में बदलाव की दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि जिस तरह से ईडी के हाथ सबूत लगे हैं, वो रणनीति के हिसाब से शूट नहीं कर रहे होंगे. लिहाजा, ऐसे में निचली अदालत के जरिए ही अपनी बात रखी जाए. नियम के हिसाब से चला जाए. ये बड़ा बदलाव किया गया है. हालांकि, ये रणनीति पीएमएलए कोर्ट में कितनी कामयाब होगी, ये तो वक्त के साथ साफ होगा. ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की कस्टडी मांगने की तैयारी की है.

AAP ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केजरीवाल निचली अदालत में अपनी मांग रखेंगे. क्योंकि आज ईडी केजरीवाल की रिमांड भी मांगेगी, इसलिए हम वहीं अपनी बात रखेंगे. सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को सूचित कर दिया है. सिंघवी ने यह बात जस्टिस संजीव खन्ना के सामने कही है. फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई नहीं होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: "केजरीवाल बताएं करोड़ों रुपए क्यों खाए", अनुराग ठाकुर ने दिल्ली CM पर दागे सवाल

'आज केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी'

थोड़ी देर में केजरीवाल को राउज एवेंन्यू कोर्ट में फिजिकली पेश किया जाएगा. वहां ईडी केजरीवाल की रिमांड मांगेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि स्पेशल कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से क्या कहा जाता है. AAP की निगाहें राउज एवेंन्यू कोर्ट पर हैं. पार्टी को राहत की उम्मीदें वहीं से हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे बचेंगे अरविंद केजरीवाल? शराब घोटाले के साथ-साथ अब ED अफसरों की जासूसी का भी बनेगा केस

Live TV

Advertisement
Advertisement