scorecardresearch
 

महाठग सुकेश को दिल्ली HC से राहत, जैकलीन-नोरा के फैन की याचिका खारिज, जुर्माना भी लगा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के फैंस की जनहित याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है. याचिकाकर्ता ने दोनों एक्ट्रेस की गरिमा हनन करने का आरोप लगाया था. कोर्ट ने कहा कि याचिका सिर्फ पब्लिसिटी के लिए थी. इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाए.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर ने एक पत्र में कहा था कि वो जैकलीन के साथ रिश्ते में था और इस बात से नोरा फतेही जलन महसूस करती थीं. (फाइल फोटो)
सुकेश चंद्रशेखर ने एक पत्र में कहा था कि वो जैकलीन के साथ रिश्ते में था और इस बात से नोरा फतेही जलन महसूस करती थीं. (फाइल फोटो)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडिस और चाहत खन्ना के साथ अपने रिश्तों को लेकर पत्र जारी करने से विवादों में आए सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका कर्ता को कड़ी फटकार भी लगाई है और याचिका को आधारहीन बताया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाने के लिए भी कहा है.

Advertisement

निशांत सिंह नाम के एक याचिकाकर्ता ने HC में अर्जी दायर की थी. इस अर्जी में कहा था कि वो इन अभिनेत्रियों का हार्डकोर फैन यानी कट्टर प्रशंसक है. इन तीनों को लेकर सुकेश ने जेल से चिट्ठी लिख कर उसे सोशल मीडिया में जारी कर दिया, जिससे उसकी और उसके जैसे करोड़ों प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं. 

'ऐसी याचिकाओं पर लगाना चाहिए जुर्माना'

याचिका में दावा किया गया था कि वो अभिनेत्रियों के कट्टर प्रशंसकों में से एक है और सुकेश जेल से मीडिया में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही और चाहत खन्ना के खिलाफ कथित अपमानजनक पत्र लिखकर उनकी छवि खराब कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया और कहा- ऐसी याचिकाओं पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए, क्योंकि ये अर्जी आधारहीन और गलत तथ्यों पर आधारित है.

Advertisement

लाखों के कपड़ें, करोड़ों की ज्वेलरी, ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे कई कीमती तोहफे, चार्जशीट में खुलासा

'सुकेश ने जैकलीन की गरिमा का हनन किया है'

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की है. निशांत ने अर्जी में कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर की झूठी सार्वजनिक प्रेम कहानियां हमारे किशोरों के मनोविज्ञान पर भारी प्रभाव डाल रही हैं. उनकी इन सार्वजनिक हरकतों को तुरंत रोकने की जरूरत है. अर्जी में ये भी कहा गया है कि इन पत्रों में कुछ महिला कलाकारों के साथ सुकेश ने अपने कथित संबंधों को सार्वजनिक किया है. ऐसा करके सुकेश इस देश की महिलाओं और विशेष रूप से महिला कलाकार जैकलीन फर्नांडिस की गरिमा का हनन करने की कोशिश कर रहे हैं.

'मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है सुकेश'

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर वसूली, धोखाधड़ी और ठगी करने के आरोप है. सुकेश के 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट में हर उस गिफ्ट का जिक्र किया गया है, जो सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के पैसे से खरीदे और आगे बांटे थे. सुकेश ने जैकलीन और नोरा को गिफ्ट दिए जाने को लेकर एक पत्र भी जारी किया था.

Advertisement

'नोरा चाहती थी मैं जैकलीन को छोड़ दूं...' महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नया लेटर आया सामने

'जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट देने का जिक्र'

जांच एजेंसी की पूछताछ में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 40 हजार की टी-शर्ट से लेकर 4 लाख तक के कपड़े गिफ्ट किए थे. गिफ्ट किए कपड़ों की कीमत करीब एक करोड़ के आसपास है. जो लिस्ट आर्थिक अपराध शाखा के पास है उसके मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 1 साल में करीब 47 डिजाइनर कपड़े गिफ्ट किए थे. साथ ही उसने एक्ट्रेस को 62 जूते और सैंडल्स भी गिफ्ट किए.

'जैकलीन से ईर्ष्या करती थी नोरा'

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी सामने आई थी. इसमें उसने नोरा फतेही को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. चिट्ठी में सुकेश ने कहा था कि मैं और जैकलीन फर्नांडिस दोनों गंभीर रिश्ते में थे. लेकिन, इस रिश्ते से नोरा फतेही जलती थी. नोरा हमेशा जैकलीन से ईर्ष्या करती थी. हमेशा जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी.

'बहुत मिस कर रहा हूं...', अपने जन्मदिन पर महाठग सुकेश ने जैकलीन को जेल से भेजा लेटर

हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने 12 जुलाई को तेलंगाना के राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव और उनकी बहन के कविता उन्हें और उनके परिवार को कई दिनों से धमकी दे रहे हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि बीआरएस नेता चाहते हैं कि वह दिल्ली शराब नीति मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय को दिए गए अपने बयान वापस लें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement