scorecardresearch
 

EOW ने सुकेश चंद्रशेखर केस में नई चार्जशीट दायर की, पिंकी ईरानी को बनाया आरोपी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने नई चार्जशीट दायर की है. इसमें पिंकी ईरानी को आरोपी बनाया गया है. सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज की पिंकी ईरानी ने ही मुलाकात कराई थी.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन की मुलाकात पिंकी ईरानी (बीच में) ने ही करवाई थी. (फाइल फोटो)
सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन की मुलाकात पिंकी ईरानी (बीच में) ने ही करवाई थी. (फाइल फोटो)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने नई चार्जशीट दायर की है. जानकारी के मुताबिक EOW ने पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष एक नया आरोप पत्र दायर किया है. इसमें पिंकी ईरानी को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही सहित विभिन्न अभिनेत्रियों के गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. पिंकी ईरानी को EOW की ओऱ से गिरफ्तार किए हुए 60 दिन हो चुके हैं. लिहाजा कानूनन चार्जशीट दायर की जानी थी.

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज की पिंकी ईरानी ने ही मुलाकात कराई थी. पिंकी ईरानी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को बॉलीवुड एक्ट्रेस से मुलाकात कराने के एवज में करोड़ों रुपये देने का वादा किया गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने यह दलील दी.

पिंकी ईरानी की ओर से पेश वकील आर के हांडू ने कहा कि सुकेश चाहता था कि पिंकी ईरानी उसे जैकलीन फर्नांडीज से मिला दे, जिसके लिए उसने करोड़ों रुपये देने का वादा किया था.

पिंकी ईरानी को पहली बार 2021 में प्रवर्तन निदेशालय और फिर दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली घोटाले में उनकी संलिप्तता की जांच के लिए गिरफ्तार किया था. मामले की जांच कर रही एजेंसियों को सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर पर व्यापारियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से करोड़ों की उगाही में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. उस पर दिल्ली की जेल में बंद रहने के दौरान फर्जी कॉल के जरिए एक कारोबारी की पत्नी से कथित रूप से एक साल में 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है.

पिंकी ईरानी पर दो बड़े आरोप हैं. पहला तो ये कि उसने ही जैकलीन फर्नांडिज और दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से करवाई थी. और दूसरा ये कि सुकेश ने ठगी कर जो पैसा वसूला था, उसको ठिकाने पिंकी ने ही लगाया. 

सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद है. उस पर कई लोगों से ठगी करने का आरोप है. मोटा-मोटा अनुमान है कि 15 साल में सुकेश 500 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है. वहीं, पिंकी ईरानी पेशे से इवेंट मैनेजर है और उसे सुकेश का करीबी बताया जा रहा है. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement