scorecardresearch
 

रिटायर होने के 39 दिन बाद राज्यपाल बने पूर्व जस्टिस नजीर, सात गवर्नर का हुआ तबादला

केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राज्यपाल नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है. इसके तहत छह राज्यपालों की नियुक्ति के साथ साथ सात राज्यों के राज्यपाल का तबादला किया गया है.

Advertisement
X
जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है (फाइल फोटो)
जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट से इस साल 4 जनवरी को रिटायर हुए जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए हैं. इससे पहले रिटायर्ड चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम केरल के राज्यपाल बनाए गए थे. केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राज्यपाल नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है.

Advertisement

राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना के मुताबिक छह राज्यपालों की नियुक्ति के साथ साथ सात राज्यों के राज्यपाल का तबादला किया गया है.

नई नियुक्तियों में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक (रिटायर्ड) को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड, शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और गुलाब चंद कटारिया को असम और रिटायर्ड जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. 

आंध्र प्रदेश के गवर्नर विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़, अनुसुइया उईके को छत्तीसगढ़ से मणिपुर, ला गणेशन को मणिपुर से नगालैंड, फागू चौहान को बिहार से मेघालय, राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश से बिहार, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्र को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल से लद्दाख के उप राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement


राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए राज्यपाल और उपराज्यपालों की लिस्ट-


(i)  लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक (रिटायर्ड), राज्यपाल, अरुणाचल प्रदेश
(ii)  लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्यपाल, सिक्किम
(iii) सीपी राधाकृष्णनन, राज्यपाल, झारखंड
(iv) शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश
(v) गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल, असम
(vi) रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर, राज्यपाल, आंध्र प्रदेश
(vii) बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़
(viii) अनुसुईया उइके, राज्यपाल, मणिपुर
(ix) एल. गणेशन, राज्यपाल, नगालैंड
(x)  फागू चौहान, राज्यपाल, मेघालय
(xi) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार
 (xii) रमेश बैस, राज्यपाल, महाराष्ट्र
(xiii)  ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, उपराज्यपाल, लद्दाख
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement